Saturday, November 15, 2025

IND vs PAK: वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर ने की पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती, भारतीय कप्तान ने नहीं मिलाया हाथ

Ind vs Pak.बार फिर मैदान पर राजनीति और क्रिकेट का टकराव दिखा. मैच कोलंबो में खेला जा रहा है, जहां टॉस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने दर्शकों और एक्सपर्ट्स दोनों को चौंका दिया. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन टॉस के बाद जब हरमनप्रीत कौर से हाथ मिलाने की बारी आई, तो भारतीय कप्तान ने स्पष्ट तौर पर इंकार कर दिया. कैमरे ने वो पल लाइव कैद किया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर #NoHandshake ट्रेंड करने लगा.

दरअसल, ये पहला मौका नहीं है जब हरमनप्रीत और फातिमा सना के बीच ऐसी ठनक देखने को मिली हो. एशिया कप 2025 के दौरान भी दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद क्रिकेट फैंस में जबरदस्त बहस छिड़ी थी. अब वर्ल्ड कप के मंच पर वही नजारा दोहराया जाना क्रिकेट जगत के लिए हैरानी का सबब बन गया है.

IND vs PAK को लेकर BCCI की पुरानी चेतावनी आई याद

इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब लोगों ने पुराना बयान याद दिलाया जो BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कुछ हफ्ते पहले दिया था. उन्होंने कहा था कि “हम ये गारंटी नहीं दे सकते कि वर्ल्ड कप मैच के दौरान या बाद में दोनों टीमें हाथ मिलाएंगी.” यानी भारतीय बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया खिलाड़ियों की भावनाओं का सम्मान करेगा और किसी दबाव में नहीं आएगा.

अब यही बयान फिर से चर्चा में है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुद्दा खेल से ज्यादा राजनयिक तनाव का प्रतीक बन चुका है. कुछ लोगों का कहना है कि खेल में भावना और सम्मान सबसे ऊपर होना चाहिए, जबकि दूसरी तरफ समर्थकों का तर्क है कि भारत के खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ किसी औपचारिकता की बाध्यता नहीं होनी चाहिए. इस विवाद ने अब क्रिकेट से आगे बढ़कर सोशल मीडिया युद्ध का रूप ले लिया है.

IND vs PAK मैच से ज्यादा चर्चा ‘हैंडशेक’ की

इस वक्त ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #HarmanpreetKaur, #NoHandshake, और #INDvsPAKLive टॉप ट्रेंड में हैं. भारतीय फैंस जहां हरमनप्रीत के फैसले का समर्थन कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी यूजर्स इसे “स्पोर्ट्समैनशिप की कमी” बता रहे हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी अपनी राय दी है — किसी ने कहा कि “यह राष्ट्र भावना का प्रतीक है,” तो किसी ने इसे “खेल भावना के खिलाफ” करार दिया.

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत की है. लेकिन इस पूरे विवाद ने खेल की चमक को कुछ हद तक फीका कर दिया है. क्रिकेट इतिहास में भारत-पाक मुकाबले हमेशा से रोमांच और तनाव से भरे रहे हैं, लेकिन इस बार ‘हैंडशेक’ ने पूरे शो को हाइजैक कर लिया है. आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि क्या ICC या दोनों बोर्ड इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी करते हैं, या फिर ये मामला एक और “क्रिकेट डिप्लोमेसी” बनकर रह जाएगा.

Read more-संयुक्त राष्ट्र में भारत की गर्जना: जलवायु परिवर्तन पर अब नहीं चलेगा ढुलमुल रवैया!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles