Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन वह काफी ज्यादा चर्चा में आ रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास ले सकते हैं। जिस कारण भारतीय फैंस चिंता में पड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के संन्यास की खबरों को लेकर खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा खुलासा किया है। बीसीसीआई के अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है।
बीसीसीआई ने किया खुलासा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा “रोहित के साथ रिटायरमेंट पर कोई चर्चा नहीं हुई है। सभी आधारहीन अफवाहें हैं और हम अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। यह पहली बार नहीं है कि जब हमने ऐसी अफवाहें सुनीं। वह मुश्किल समय से गुजर रहे हैं लेकिन उन्हें संन्यास लेना चाहिए या नहीं, यह फैसला उन्हें ही करना है। हमने रोहित से इस बारे में कुछ नहीं सुना है। हम टेस्ट मैच के बीच में हैं और हमारा ध्यान इसे जीतने पर है।”
खराब फार्म से जूझ रहे रोहित
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले काफी लंबे समय से लगातार टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं जिस कारण सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ओपनिंग पर उतरे थे जिसके बाद भी वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने केएल राहुल को तीसरे नंबर पर भेजा था और खुद यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग पर गए थे।
Read More-कोहली को ‘घमंडी’ बोलने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मांगी माफी, कहा ‘मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था…’
