Nitish Kumar Reddy: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर छा गए हैं। नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ दिया है। नितेश कुमार रेड्डी के शतक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है क्योंकि नितीश कुमार रेड्डी की पारी की वजह से भारतीय टीम फिर ने चौथे टेस्ट में वापसी कर ली है। नीतीश कुमार रेड्डी के शतक के बाद उनके पिता इमोशनल हो गए हैं।
इमोशनल हुए नितीश कुमार रेड्डी के पिता
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑल राउंडर नितीश कुमार रेड्डी के पिता भी मैच देखने पहुंचे थे। नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 गेंद में अपना शतक पूरा किया बेटे के शतक पूरा होने के बाद नितीश कुमार रेड्डी के पिता खुशी से खुला नहीं समय और उनकी आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिले। नितीश कुमार रेड्डी के पिता स्टेडियम में ही इमोशनल हो गए और उन्होंने भगवान का धन्यवाद किया।
View this post on Instagram
जड़ा करियर का पहला शतक
भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुआ था और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी छाप छोड़ी है। क्योंकि नीतीश कुमार रेड्डी को जब भी टीम इंडिया में बल्लेबाजी का मौका मिला उन्होंने रन बनाए। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया है।
Read More-कोहली को ‘घमंडी’ बोलने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मांगी माफी, कहा ‘मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था…’
