Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को भारतीय टीम के सबसे खूंखार खिलाड़ियों में से एक माना जाता है क्योंकि मोहम्मद शमी के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है। मोहम्मद शमी ने हमेशा ही टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन चोट के कारण पिछले 1 साल से मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी की वापसी की बात चल रही है। लेकिन इसके लिए मोहम्मद शमी के सामने एक बड़ी शर्ट भी रखी गई है।
मोहम्मद शमी के सामने रखी गई ये शर्त
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया था जहां पर मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी फिटनेस को साबित किया लेकिन मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद शमी को शायद मुश्ताक अली ट्रॉफी के t20 फॉर्मेट के टूर्नामेंट के कुछ मैच खेलने होंगे जहां पर उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा उसके बाद मोहम्मद शमी की फिटनेस पर कोई भी फैसला लिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो सकती है एंट्री
अगर मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने का मन बना सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार अगर मोहम्मद शमी फिट होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें मौका दिया जा सकता है। हालांकि मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
Read More-IPL 2025 को लेकर तैयार हुए राजस्थान के योद्धा, RR की सेना का वायरल हो रहा वीडियो