Shubman Gill: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट की जिम्मेदारी के हाथों में आ गई है। क्योंकि शुभ मंगल को बीसीसीआई द्वारा टेस्ट का नया कप्तान बनाया गया है जहां पर टीम इंडिया पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने कप्तानी में डेब्यू किया है। और पहले ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में तीन शतक लगाए थे जिसके बाद दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा दो शतक लगाए गए। एक टेस्ट मैच में 5 शतक लगाने के बाद भी टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम एक मैच में 5 शतक लगाने के बाद हारने वाली पहली टीम बन गई है। क्योंकि अभी तक क्रिकेट इतिहास में ऐसा नहीं हुआ था जब किसी भी टीम ने एक मैच में 5 शतक तक लगाए हैं और उसे हार का सामना करना पड़ा हो। टीम इंडिया के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड शुभमन गिल की कप्तानी में पहले ही मैच में दर्ज हो गया है।
A staggering run chase from England in Leeds to go 1-0 up against India 🙌#WTC27 | #ENGvIND 📝: https://t.co/FXxW1Hk8VO pic.twitter.com/7Zf3iUY9lr
— ICC (@ICC) June 24, 2025
ऐसा रहा मैच का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए थे इस दौरान भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के अलावा ऋषभ पंत ने शतक लगाए थे जिसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए फिर भारत की टीम ने केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतक के दम पर दूसरी पारी में 364 रन बनाए। जिस कारण इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला जिससे इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया।
Read More-टेस्ट के बाद रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से भी लिया रिटायरमेंट? जाने इंस्टा स्टोरी की सच्चाई