Viral Video: जंगल में खूंखार और बड़े जानवर छोटे जानवरों का शिकार करते रहते हैं। मांसाहारी जानवर अपने से कमजोर जानवर का शिकार करके अपना पेट भरता है। सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से संबंधित नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। आपको बता दें कि एक शख्स की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस बार वायरल वीडियो में एक शख्स गाय को बचाने के लिए शेरनी से लड़ जाता है।
शख्स ने बचाई गाय की जान
आपको बता दें कि सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड पर एक शेरनी गाय पर हमला कर देती है और उसकी गर्दन में अपने दांत गड़ा देती है। जिसके बाद गाय शेरनी के चंगुल से छूटने की कोशिश करती है लेकिन शेरनी के आगे उसकी एक नहीं चलती। तभी एक शख्स रोड से आ रहा होता है और वह या सब देखकर शेरनी की तरफ बढ़ता है।
ગીર સોમનાથ જિલ્લાના આલીદર ગામે સિંહણ દ્વારા ગાય ઉપર હુમલો કરેલ ત્યારે ખેડૂતે #Credit કિરીટસિંહ ચૌહાણ પોતાની ગાયને એક ખમીરવંતો પ્રયાસ કરેલ અને સફળતા મળેલ.
ખુબ ખુબ સલામ#lion #animalattack #cow #lioness #kingofthejungle #hunt #wildlife #india #nationalgeographic #discovery pic.twitter.com/lDYGub9bfZ— Vivek Kotadiya🇮🇳 BJP (@VivekKotdiya) June 29, 2023
शख्स ने दिखाई बहादुरी
वही रोड पर एक गाड़ी के अंदर से इस घटना का एक सेक्स वीडियो बना लेता है और सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है जिसमें देखा जा सकता है कि यह आदमी गाय को बचाने की कोशिश करता है वहीं पर पड़ोस में जाकर कुछ उठाता है और शेरनी की तरफ फेंकने की लगता है जिसे देखकर शेरनी वहां से भाग जाती है और गाय की जान बच जाती है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं और इस की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।
Read More-बारिश के मौसम में रोमांटिक हुए कपल्स, भीगते हुए सड़क पर किया डांस, वायरल हो रहा वीडियो