Amit Shah Fake Video: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फेक वीडियो वायरल होते ही दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है। अमित शाह के फेक वीडियो को शेयर करने वाले के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं अब इस मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी किया गया है। रेवंत रेड्डी से कहा गया है कि वह अपना पक्ष रखें।
रेवंत रेड्डी ने शेयर किया था वीडियो
आपको बता दें तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने अपने एक्स अकाउंट से अमित शाह के फेक वीडियो को शेयर किया था। तेलंगाना कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट समेत पार्टी के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया था। कांग्रेस की प्रवक्ता आसमा तस्लीम को भी अमित शाह का फेक वीडियो फैलाने के मामले में नोटिस दिया गया है। आज 29 अप्रैल को तेलंगाना के हैदराबाद दिल्ली पुलिस की एक टीम पहुंची थी। जहां पर तेलंगाना कांग्रेस के दफ्तर जाकर राज्य के सीएम और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष को नोटिस दिया।
कैसा था फेक वीडियो?
केंद्रीय गृहमंत्री के इस फेक वीडियो में अमित शाह एससी- एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की बात कह रहे हैं। जब इस एडिट किए गए वीडियो को सही से चेक किया गया तो सच्चाई सामने आई। पीटीआई के फैक्ट चेक में ये बात पता चली कि अमित शाह ने कर्नाटक में मुसलमानों को दिए गए आरक्षण को खत्म करने की बात कही थी।
Read More-‘उनको सिर्फ अपनी वोट बैंक की चिंता है…’कांग्रेस पर पीएम मोदी का वार