Noida News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल से पहले एक बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से नोएडा के किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों से संवाद किया। वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि अप्रैल 2025 में प्रधानमंत्री के द्वारा नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करवाएंगे। आने वाले 10 साल में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है अभी इसमें 50 रनवे बनेंगे।
किसान की जमीन का रेट बढ़ाने का किया ऐलान
शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर किसानों के साथ खुले संवाद के बीच मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के लिए तीसरे चरण की भूमि अधिग्रहण के एवज में देय प्रतिकार को 3,100 वर्ग मीटर से बढ़कर 4,300 वर्ग मीटर तक करने की घोषणा की। ऐलान किया की जमीन का रेट 5 हजार प्रति वर्ग मीटर होगा और जमीन के बदले 10% भूखंड मिलेगा। सीएम योगी ने किसानों को 64.7% अतिरिक्त मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।
किसानों ने लगाये जय श्री राम के नारे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ,जेवर के विकास के लिए भूमि दे रहे किसानों की मनचाही मुराद पूरी कर दी है। वही मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद किसानों ने जय श्री राम के नारे लगाए और उनका अभिवादन किया और कहा कि अब लखनऊ से सीधा अयोध्या धाम जाकर श्री राम लाल के दर्शन पूजन करेंगे। इस दौरान किसान काफी खुश नजर आए हैं।
Read More-UP News: शिव पुराण कथा में हुई भगदड़, मची चीख पुकार, घायल हुई 4 महिलाएं