Sunday, December 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ बोले- उत्तर प्रदेश से माफिया और दंगों का पूरी तरह...

योगी आदित्यनाथ बोले- उत्तर प्रदेश से माफिया और दंगों का पूरी तरह सफाया

मुख्यमंत्री ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि 2017 से लोगों ने अच्छी सरकार चुनी और वही सकारात्मक बदलाव की वजह बनी.

-

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दो ‘कल्याण मंडपम’ का लोकार्पण करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब दंगामुक्त और माफियामुक्त राज्य बन चुका है. उन्होंने कहा कि माफिया प्रवृत्ति को प्रदेश से पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है और अब कोई भी गुंडा-तत्व बहन-बेटियों या व्यापारियों की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं बन सकता. मुख्यमंत्री ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि 2017 से लोगों ने अच्छी सरकार चुनी और वही सकारात्मक बदलाव की वजह बनी.

विकास और निवेश की नई पहचान बना उत्तर प्रदेश

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आठ साल पहले तक कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि उत्तर प्रदेश में बड़े उद्योग लगेंगे या निवेशक यहां रुझान दिखाएंगे. लेकिन आज यूपी देश का सबसे बड़ा निवेश केंद्र बन गया है, जहां फोरलेन कनेक्टिविटी से लेकर खाद कारखानों के दोबारा शुरू होने तक कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 2.65 करोड़ और 85 लाख की लागत से बने कल्याण मंडपम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य जनता की भागीदारी और सरकार की दूरदर्शिता का परिणाम है.

बीमार मानसिकता का भी किया इलाज: योगी

इंसेफेलाइटिस की समस्या का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 तक इस बीमारी से हजारों बच्चों की जान जाती थी, लेकिन अब यह क्षेत्र उस त्रासदी से मुक्त हो चुका है. उन्होंने बताया कि सरकार ने न केवल बीमारी का इलाज किया बल्कि पूर्ववर्ती सरकारों की “बीमार मानसिकता” को भी खत्म करने का काम किया. मुख्यमंत्री राहत कोष से अब तक 1100 करोड़ रुपये की मदद गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दी जा चुकी है. योगी ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश आज सुरक्षित, निवेश-योग्य और विकासशील राज्य बन चुका है.

Read more-सड़क पर मौत का सन्नाटा: पीलीभीत में कार-टेंपो की भिड़ंत ने ली 5 जानें

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts