Saturday, November 15, 2025

करवाचौथ की रात टूटा विश्‍वास: पति की थाली छूने से पहले प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, पंचायत में हुआ हैरान कर देने वाला फैसला

UP News: करवाचौथ की रात जब पत्नियां चांद के दीदार का इंतजार कर व्रत तोड़ने की तैयारी कर रही थीं, अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने रिश्तों की बुनियाद को झकझोर कर रख दिया। अमरजीत नाम के युवक की पत्नी आरती, जिसे उसने चार साल पहले सुल्तानपुर से ब्याहा था, उसी के रिश्ते के बड़े भाई (जेठ) राजन के साथ फरार हो गई। गांव में इस घटना की चर्चा हैरानी और संदेह के साथ हो रही है।

जेठ से गहराया रिश्ता, करवाचौथ पर रच दिया ‘इश्क का क्राइम’

जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय अमरजीत की शादी चार साल पहले 24 वर्षीय आरती कनौजिया से हुई थी, लेकिन शादी के महज एक साल बाद ही आरती का झुकाव अमरजीत के ही जेठ राजन की तरफ हो गया। राजन और आरती के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और बात प्रेम-प्रसंग तक जा पहुंची। राजन के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन करवाचौथ के दिन आरती ने सारे बंधन तोड़कर प्रेमी संग भाग जाने का फैसला कर लिया। मामला थाने तक पहुंचा, जहां पंचायत बैठी और काफी बहस के बाद आरती ने साफ कहा कि वह अब राजन के साथ ही रहना चाहती है।

थाने में पंचायत का ड्रामा, पति टूटा- “अब रिश्तों से डर लगता है”

पुलिस ने सामाजिक दृष्टिकोण से मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन आरती के बयान के बाद अमरजीत को झटका लगा। पंचायत में जब फैसला सुनाया गया कि आरती अपनी मर्जी से राजन के साथ रह सकती है, तब अमरजीत ने रोते हुए कहा, “अब रिश्तों से डर लगता है, जिन पर सबसे ज़्यादा भरोसा होता है, वही तोड़ जाते हैं।” इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और लोग रिश्तों की इस त्रासदी को लेकर अचंभित हैं।

Read more-मुंबई की सड़कों पर दौड़ता ‘चलता-फिरता होटल’! Uber की नई राइड में मिलेगा वो आराम जो अब तक सिर्फ 5-स्टार में था…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles