Agra Crime News: मां अपने बच्चों को अपनी जान से ज्यादा प्यार करती है अपने कलेजे के टुकड़े को कभी भी अपने से दूर नहीं जान देने का प्रयास करती है। दुनिया में मां एक ऐसे इंसान होती है जो अपने बच्चों के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर देती है। लेकिन एक कलयुगी मां ने अपने ही मासूम बेटे की हत्या कर दी इतना ही नहीं घर में तीन दिन तक लाश को छुपाए रखा। दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है जहां पर मां ने अपने ही 8 साल के मासूम को देवर के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। कत्ल करने के बाद इन दोनों ने मासूम बच्चे की लाश को कुछ दिनों तक घर में छिपाए रखा।
देवर के साथ मिलकर 8 साल के मासूम की कर दी हत्या
दरअसल यह घटना आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव की बताई जा रही है। यहां पर मोहल्ले वालों को 8 वर्षीय मासूम की लाश बोरी के अंदर बंधी हुई मिली। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी जांच में पता चला कि मासूम बच्चे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने ही कर दी। परिजनों ने बच्चों के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि 29 नवंबर को 8 वर्षीय रौनक अचानक लापता हो गया था शिकायत मिलने के बाद पुलिस क्षेत्र में आ गई इसी बीच रौनक की लाश बोरे में मिलने की सूचना मिली तो पुलिस शक हुआ।
भाभी के साथ थे अवैध संबंध
पुलिस ने महिला के देवर भानु को पूछताछ के लिए बुलाया पहले तो उसने पूछताछ में पुलिस को गुमराह किया आखिरकार उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके अपनी भाभी यशोदा के साथ अवैध संबंध थे। रौनक ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसकी वजह से दोनों ने मिलकर रौनक की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक महिला ने बच्चों का कत्ल करने के बाद लाश को तीन दिनों तक घर में छुपाए रखा।
Read More-तथाकथित पत्रकार ने जमीन पर कब्जा करने का किया प्रयास, दिखाई दबंगई