Sunday, December 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबहन को मिली वर्दी, भाई ने उठाया गंगाजल का सैलाब, 1100 लीटर...

बहन को मिली वर्दी, भाई ने उठाया गंगाजल का सैलाब, 1100 लीटर जल से करेगा शिव अभिषेक!

शामली के युवक का अनोखा संकल्प: बहन की बीएसएफ में नौकरी लगने की खुशी में शिवरात्रि पर गंगाजल से करेगा भव्य जलाभिषेक, इलाके में बना चर्चा का विषय।

-

UP News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को भावुक कर दिया है। यहां के रहने वाले युवक संजय ने अपनी बहन की बीएसएफ में नियुक्ति की खुशी में एक अनोखा और श्रद्धा से भरा संकल्प लिया है। संजय ने हरिद्वार से 1100 लीटर गंगाजल उठाया है, जिसे वह शिवरात्रि के दिन शिवचौक स्थित मंदिर में भोलेनाथ को अर्पित करेगा। इस विशाल कांवड़ यात्रा को देखने के लिए इलाके के लोग उमड़ पड़े हैं और पूरे मार्ग पर फूलों की वर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हो रहा है।

परिवार, भक्ति और देशभक्ति का अनोखा संगम

संजय का कहना है कि उसकी बहन ने ना सिर्फ परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि देश सेवा के रास्ते पर भी कदम बढ़ाया है। वह इस उपलब्धि को ईश्वर का आशीर्वाद मानता है और इसी कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए उसने यह संकल्प लिया है। संजय के अनुसार यह सिर्फ एक धार्मिक कांवड़ यात्रा नहीं, बल्कि उसके भावनात्मक और पारिवारिक जुड़ाव की गवाही है। इलाके के लोगों के लिए भी यह कांवड़ विशेष आकर्षण और प्रेरणा का विषय बन गई है।

1100 लीटर गंगाजल से होगा ऐतिहासिक जलाभिषेक

शिवरात्रि के मौके पर शामली के शिवचौक पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जहां संजय 1100 लीटर गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेगा। इस अनोखे संकल्प और बहन के सम्मान के लिए किए जा रहे इस कार्य की पूरे क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संगठनों ने भी इस यात्रा को सहयोग देने की बात कही है। यह घटना बताती है कि जब भक्ति, भावनाएं और परिवार एक साथ जुड़ते हैं, तो आस्था के पर्व और भी पावन बन जाते हैं।

Read More-योगी सरकार पर अखिलेश यादव का वार, कहा-‘सिर्फ नफरत बेच रही है BJP’

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts