Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में आग लगने से अफरा -तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के एक में शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग की लपटे उठने लगी। अस्पताल में आग लगने के बाद मरीज के बीच हड़कंप मच गया। इस हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन को रवैया भी सवालों के घेरे पर आ गया है।
आग लगते ही बाहर की ओर भागे लोग
जैसे ही इमरजेंसी वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगी तो आग की लपटे काफी तेज हो गई। आग की दहशत में वार्ड में मौजूद लोग बाहर की ओर भागने लगे। इसके बाद दमकल की एक गाड़ी आई और आग पर काबू पाया।
नई ऐसी लगाने का बजट हो चुका है पास
आपको बता दें नई AC लगाने का बजट भी पास हो चुका है लेकिन अभी तक अस्पताल में नई AC नहीं लगाई गई है। अस्पताल में लंबे समय से पुराने AC का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
Read More-UP: खौफनाक! कुत्ते के साथ पार की बर्बरता की सारी हदें, पहले पुचकार कर बुलाया फिर दी दर्दनाक मौत