Moradabad News: कुत्ते को पशुओं में सबसे पालतू पशु माना जाता है। ज्यादातर लोग कुत्ते के साथ प्यार से व्यवहार करते हुए नजर आते हैं। कई लोग कुत्ते को पलते हैं। यूपी के मुरादाबाद जिले से एक बहुत ही खौफनाक घटना सामने आई है जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। एक युवक ने कुत्ते के साथ तो बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
ईंट से कुत्ते को मार -मार कर करती हत्या
आरोपी युवक के खिलाफ एनजीओ ने तहरीर देकर प्राथमिक दर्ज कराई है। दरअसल मुरादाबाद में एक युवक इंटरलॉकिंग ईंट से कई बार एक मादा स्ट्रीट डॉग को मारकर हत्या कर देता है। सिविल लाइंस हिमगिरी कॉलोनी में शेखर चौहान रहते हैं वह एनीमल वेलफेयर के नाम से एनजीओ का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि एनजीओ के माध्यम से स्ट्रीट डॉग को दूध खाना उपलब्ध कराने का काम करते हैं।
मुरादाबाद में कुत्ते की हत्या करने का सीसीटीवी फुटेज,
सोर्स-वायरल वीडियो
नोट:- संवेदनशील दृश्य और ऑडियो#UP #MoradabadDogMurder pic.twitter.com/4S3Ynf8qvf— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) September 18, 2023
उन्नाव में भी लाठी डंडों से कुत्ते को उतारा मौत के घाट
उन्नाव से भी एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। उन्नाव में दो कुत्तों पर कुछ लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे मैं एक कुत्ते की मौके पर मौत हो गई। तो वहीं दूसरा कुत्ता मरणासन्न अवस्था में हो गया। इसके बाद तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
Read More-IT की रेड बाद बदले आजम खान के सुर, PM मोदी की तारीफ करते हुए बोले-‘वो देश के सबसे बड़े व्यक्ति हैं’