Aditi Rao Hydari- Siddharth Wedding: फेमस अभिनेता सिद्धार्थ और अभिनेत्री अदिति राव हैदरी(Aditi Rao Hydari) ने अभी हाल ही में सगाई की है। अदिति राव हैदरी(Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ(Siddharth) ने अपनी इंगेजमेंट को बहुत ही प्राइवेट रखा था। इन दोनों ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए इंगेजमेंट का ऐलान किया था। सिद्धार्थ और अदिति की सगाई के बाद उनके फैंस लगातार उनकी शादी की डेट को जाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इसी बीच सिद्धार्थ ने अपनी शादी की डेट को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है।
इंगेजमेंट को लेकर क्या बोले सिद्धार्थ
फेमस अभिनेता सिद्धार्थ अभी हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अदिति के साथ इंगेजमेंट को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि, ‘हमने अपनी सगाई में जिनको इन्वाइट नहीं किया था उनके लिए यह सीक्रेट थी लेकिन जिन्हें हमने बुलाया था उन्हें पता है कि यह एक प्राइवेट इंगेजमेंट थी। सीक्रेट और प्राइवेट में काफी फर्क है। उन्होंने कहा कि अदिति को प्रपोज करने से उन्हें काफी डर लगता था। पता नहीं अदिति उनके प्रपोज पर हां रहेगी या फिर नहीं लेकिन भाग्यवश सफल हुआ।’
कब अदिति के साथ करेंगे शादी
इस दौरान जब सिद्धार्थ (Siddharth) से पूछा गया कि वह और अदिति(Aditi) कब शादी के बंधन में बंध सकते हैं? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा – ‘ये कोई शूटिंग की डेट नहीं है जिसे वह खुद डिसाइड करें। यह जिंदगी भर की डेट है जो सही समय पर होगी जब भी हमारे बड़े डिसाइड करेंगे हम शादी कर लेंगे।’सिद्धार्थ के बताएं अनुसार अभी अदिति और सिद्धार्थ की शादी की कोई भी डेट कंफर्म नहीं हुई है।
Read More-नानी का हाथ थामें एयरपोर्ट पर दिखे काजोल के लाडले युग देवगन,वीडियो देख दीवाने हुए फैंस
