Sunil Lahari: रामानंद सागर की रामायण के हर किदार को आज भी फंस पसंद करते हैं। रामायण में राम सीता से लेकर लक्ष्मण के किरदार को भी लोग रियल में भगवान मानने लगे थे। लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वीडियो शेयर किया करते हैं अब इसी बीच सुनील लहरी ने रामायण में उर्मिला का किरदार निभाने वाली अंजली का एक वीडियो शेयर कर दिया है। लोगों को उर्मिला का यह वीडियो बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है।
सुनील लहरी ने शेयर किया वीडियो
रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने नए साल पर अपने इंस्टाग्राम पर अंजलि का एक वीडियो शेयर कर दिया है। इस वीडियो में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंजली मॉडर्न अवतार में नजर आ रही हैं। वीडियो में सुनील कहते हैं जय श्री राम जी की दोस्तों, 2025 में, मैं आपको एक नई मॉडल ,नए रूप वाली ऑस्ट्रेलियाई उर्मिला जी यानी अंजलि जी से मिलाने जा रहा हूं। आप पिछले साल 2024 में भी उनसे मिल चुके हैं और रामायण में तो आपने उन्हें देखा ही है। आईए देखते हैं इस नए रूप वाली बदली हुई उर्मिला जी यानी अंजलि जी को।’
View this post on Instagram
मॉडर्न अवतार में नजर आए उर्मिला
इस वीडियो में उर्मिला का किरदार निभाने वाली अंजलि मॉडर्न अवतार में नजर आई हैं। वह ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए पुष्पा 2 के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। एक यूजर ने लिखा, ‘बस यही देखना बाकी रह गया था ,मर्यादा भंग हो गया।’ वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, सर रामायण के सारे कैरेक्टर एक अलग छवि बन गई है आप उर्मिला मैंम का यह रूप दिखाकर अलग छवि क्रिएट न करें।’ वही एक अन्य यूज़र ने लिखा,’ सुनील जी ऐसा पोस्ट आपको शोभा नहीं देती।’ वहीं एक ने लिखा,’क्या कहना चाहते हो सर।’
Read More-जिम में बुरी तरह चोटिल हुई रश्मिका मंदाना, कहा ‘ महीनों नहीं चल पाऊंगी…’
