उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। वीडियो में मंत्री जी सुबह-सुबह साइकिल चलाते नजर आते हैं, लेकिन असली मुद्दा तब बना जब देखा गया कि उनके सुरक्षाकर्मी उनकी साइकिल के पीछे दौड़ते हुए भाग रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जहां कुछ लोगों ने इसे मंत्री जी की फिटनेस और जागरूकता की पहल बताया, वहीं कई यूजर्स ने इसे “रीलबाजी” करार देते हुए सुरक्षा कर्मियों के हालात पर चिंता जताई है।
सादगी’ या सोशल मीडिया स्टंट?
वीडियो में मंत्री जी बिना किसी सुरक्षा वाहन के साइकिल से चलते दिख रहे हैं, जो पहली नजर में एक साधारण और प्रेरणादायक छवि पेश करता है। लेकिन जब सुरक्षाकर्मी भारी जैकेट, हथियार और कागजात लिए दौड़ते नजर आए, तो यह सादगी सवालों के घेरे में आ गई। एक यूजर ने लिखा, “मंत्री जी, रीलबाजी तक तो ठीक है, पर सुरक्षाकर्मियों का भी ख्याल रखें।” कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह एक ‘सोशल मीडिया स्टंट’ है, जिसका उद्देश्य केवल डिजिटल छवि चमकाना है। सवाल यह भी उठे हैं कि क्या ऐसे प्रचार से असल सुरक्षा मानकों की अनदेखी हो रही है?
मंत्री जी का भौकाल समझिए. ख़ुद रील बना रहे है और इनके पीछे लावा लश्कर दौड़ रहा है.
मंत्री जी, रीलबाज़ी ठीक है लेकिन सुरक्षाकर्मियों का भी ख्याल रख लेते. pic.twitter.com/ReifJitiUn
— Priya singh (@priyarajputlive) August 31, 2025
जनता की नजर में नई राजनीति की छवि?
यह पहली बार नहीं है जब किसी राजनेता का ऐसा वीडियो वायरल हुआ हो। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है – जनता अब ‘प्रदर्शन’ और ‘वास्तविकता’ के बीच फर्क करना जानती है। मंत्री नंद गोपाल नंदी का यह वीडियो न केवल वायरल हो गया, बल्कि इससे यह भी साफ हो गया कि लोग अब नेताओं की हर हरकत को बारीकी से देख रहे हैं। जनता सोशल मीडिया पर सादगी को सराहती है, लेकिन जब वह केवल दिखावे में तब्दील हो जाए तो आलोचना भी करती है।
Read more-खास जश्न या नई शुरुआत? नेशनल अवॉर्ड के बाद शाहरुख-रानी का डांस वायरल
