Monday, December 8, 2025
HomeEntertainment'कुमकुम भाग्य' की फेमस एक्ट्रेस की टूटी शादी, पति ने किया तलाक...

‘कुमकुम भाग्य’ की फेमस एक्ट्रेस की टूटी शादी, पति ने किया तलाक का ऐलान

मुग्धा चाफेकर के पति रविश देसाई ने तलाक का ऐलान किया है। मुग्धा के पति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह शादी के 9 साल बाद मुग्धा के साथ अलग हो रहे हैं।

-

Mugdha Chapekar: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री और कुमकुम भाग्य में प्राची का किरदार निभा कर घर-घर में फेमस हुई मुग्धा चाफेकर की 9 साल बाद शादी टूट गई है। मुग्धा चाफेकर के पति रविश देसाई ने तलाक का ऐलान किया है। मुग्धा के पति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह शादी के 9 साल बाद मुग्धा के साथ अलग हो रहे हैं।

शादी के 9 साल बाद अलग हुई मुग्धा

टीवी के फेमस कपल कर जाने वाले रवि देसाई और मुग्धा चाफेकर की 9 साल की शादी टूट गई है। रविश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,”काफ़ी चिंतन और मनन के बाद मुग्धा और मैंने पति-पत्नी के रूप में अलग होकर अपने-अपने रास्ते आगे बढ़ने का फैसला किया, अब एक साल से ज्यादा हो गया है। हमने एक साथ प्यार, दोस्ती और सम्मान की एक खूबसूरत यात्रा की है और यह जीवन भर जारी रहेगी। हम अपने प्यापे फैंस, वेलविशर्स और मीडिया से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे काइंड और सपोर्टिव बनें और हमें वह प्राइवेसी दे जिसकी हमें जरूरत है। प्लीज किसी भी झूठी कहानियों और बयानों पर विश्वास न करें। आपके प्यार और समर्थन के लिए थैंक्यू।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAVISH DESAI (@iamravish_desai)

टीवी शो के सेट पर हुआ था प्यार

रविश और मुग्धा ने साल 2014 में सतरंगी ससुराल में काम किया था. सेट पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में मुग्धा और रवीश शादी के बंधन में बंध गए थे.। वही शादी के 9 साल बाद मुग्धा और रविश का तलाक हो गया है। हालांकि अभी तक तलाक के ऐलान पर मुग्धा का कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।

Read More –एनिमल प्रिंट ड्रेस पहनकर इठलाते हुए शूटिंग सेट पर पहुंची मलाइका अरोड़ा, ग्लैमरस लुक पर फिदा हुए फैंस

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts