Jhanak TV Show: टेलीविजन का पॉपुलर शो झनक टीवी सीरियल में झनक का किरदार हिबा नवाब नजर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही शो में लीप आने वाला है जिसमें झनक और अनिरुद्ध की बेटी की कहानी दिखाई जाएगी। इसी बीच हिबा नवाब ने हाल ही में एक इंटरव्यू देते हुए खुलासा किया कि वह अब इस शो को छोड़ रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि वह शो में उनकी उम्र के भी किसी व्यक्ति की मां की भूमिका निभा नहीं सकती।
शो को अलविदा कहेंगी झनक
जनक का किरदार निभा कर हिबा नवाब घर-घर में फेमस हो गई हैं। ‘झनक’ टीवी शो में नजर आने वाली हिबा नवाब ने अभी हाल ही में शो के लीप को लेकर कहा कि,’झनक में लीप आने वाला है, उसके बाद मैं उस शो में नजर नहीं आऊंगी. क्योंकि अपनी उम्र के करीब किसी भी व्यक्ति की मां की भूमिका निभाना मेरे लिए ठीक नहीं है। पहले भी इस पर चर्चा हुई थी, ऐसे में मुझे पता था कि शो में ये ट्रैक आने वाला है। अब कुछ दिन पहले इस बात को कंफर्म कर दिया गया है।”
View this post on Instagram
शो में आएंगा लीप
लीप के बाद शो में अनिरुद्ध और झनक की बेटी बड़ी हो जाएगी। ऐसे में शो की कहानी भी उसी के ईर्द-गिर्द घूमेगी और मेरी उम्र के बराबर की किसी लड़की को कास्ट भी किया जाएगा। जिसकी वजह से हिबा नवाब शो छोड़ रही है क्योंकि वह इस शो में अपनी उम्र की बेटी का किरदार निभाना नहीं चाहती हैं।
