Saturday, November 15, 2025

जब ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ की जान बचाने आगे आए सीएम योगी, परदे के पीछे की अनकही कहानी!

टीवी सीरियल ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह के नाम से घर-घर मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम ओझा ने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों दिलों में जगह बनाई। लेकिन पर्दे पर खलनायक जैसा दिखने वाला ये शख्स असल ज़िंदगी में एक संघर्षशील और संवेदनशील इंसान था। 8 अगस्त 2021 को किडनी फेल होने के चलते उनका निधन हो गया, लेकिन उससे कुछ समय पहले तक वे इलाज के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। यही वह वक्त था जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बढ़कर उनकी मदद की थी।

जब सीएम योगी ने निभाई संवेदनशीलता की भूमिका

बताया जाता है कि अनुपम श्याम गंभीर रूप से बीमार थे और मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे। उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे, तब उनके परिवार ने सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई। जब यह खबर लखनऊ तक पहुंची तो सीएम योगी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। यह कदम न सिर्फ अभिनेता के परिवार के लिए राहत था बल्कि सरकार की संवेदनशीलता का एक बड़ा उदाहरण भी बना।

प्रतिभा और पीड़ा का संगम थी अनुपम श्याम की जिंदगी

अनुपम श्याम ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए थे, जिनमें स्लमडॉग मिलियनेयर, लज्जा, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, नायक जैसी फिल्में शामिल हैं। लेकिन असली पहचान उन्हें टीवी की दुनिया में मिली। उनकी कड़क आवाज़, भावपूर्ण आंखें और संवाद अदायगी ने उन्हें फैंस के दिलों का ठाकुर बना दिया। आज उनकी पुण्यतिथि पर उनके अभिनय, संघर्ष और उनके लिए सामने आए राजनीतिक समर्थन की यह कहानी लोगों को एक भावुक मगर प्रेरणादायक संदेश देती है – कि असल जिंदगी में भी नायक वही होता है जो वक्त पर साथ दे।

Read more-भारत पर अमेरिकी वार से चीन का गुस्सा फूटा – ट्रंप को बताया ‘बदमाश’, दी सख्त चेतावनी!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles