Sunday, November 9, 2025

क्या फिर से गूंजेगी किलकारी? Bharti Singh ने शेयर की ऐसी तस्वीर कि फैंस रह गए हैरान!

टीवी की लाफ्टर क्वीन और सबके चेहरों पर मुस्कान लाने वाली भारती सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई मजाक नहीं, बल्कि एक बेहद प्यारा और निजी ऐलान है। जी हां, कॉमेडी की दुनिया की इस चमकती हुई स्टार ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी मजेदार और अनोखे अंदाज में दी है। भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने एक खूबसूरत फोटोशूट शेयर किया है जिसमें भारती अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

फोटो शेयर करते हुए दोनों ने लिखा, “लगता है हमारे घर में फिर से नींदों की छुट्टी होने वाली है!” इस प्यारे से कैप्शन के साथ जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, फैंस और सेलेब्स की बधाइयों का तांता लग गया। गौरतलब है कि भारती और हर्ष का पहला बेटा “लक्ष्य” (प्यार से गोला) साल 2022 में हुआ था। और अब परिवार में एक और नन्हा मेहमान आने की तैयारी जोरों पर है।

भारती सिंह ने फिर से फैंस को दी हंसने-रोने वाली खुशखबरी

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया इंडस्ट्री के सबसे प्यारे और रिलेटेबल कपल्स में से एक माने जाते हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल से लेकर टीवी शोज तक, दोनों अपनी निजी ज़िंदगी को फैंस के साथ खुलकर साझा करते आए हैं। पिछले कुछ समय से भारती सोशल मीडिया पर कम एक्टिव थीं, जिस वजह से फैंस को कुछ ‘खास’ की उम्मीद लग रही थी। और अब जब सच सामने आया है, तो हर कोई उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद एक्साइटेड है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Siingh (@bharti.laughterqueen)

तस्वीरों में भारती व्हाइट आउटफिट में अपने बेबी बंप को बड़ी प्यारी मुस्कान के साथ दिखा रही हैं, जबकि हर्ष उन्हें बेहद प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री और यह खूबसूरत पल एक बार फिर साबित करता है कि चाहे वे स्टेज पर हों या रियल लाइफ में, इनका साथ हर मोड़ पर मजबूत है। सोशल मीडिया पर सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स भी इस नए चैप्टर के लिए कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।

क्या भारती अब कॉमेडी से लेंगी ब्रेक?

जहां एक ओर फैंस भारती की इस नई जर्नी को लेकर खुश हैं, वहीं अब ये चर्चा भी शुरू हो गई है कि क्या भारती सिंह अपने टीवी कमिटमेंट्स से ब्रेक लेंगी? पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने आखिरी महीने तक शूटिंग जारी रखी थी और डिलीवरी के तुरंत बाद सेट पर वापसी की थी। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि भारती इस बार क्या प्लान करती हैं।

फिलहाल भारती और हर्ष अपने इस खास पल को पूरी तरह एन्जॉय कर रहे हैं और गोला को ‘बिग ब्रदर’ बनने की तैयारी करवा रहे हैं। भारती का यह प्यारा सा पारिवारिक सफर फिर से उनके चाहने वालों को जोड़ रहा है – इस बार कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन्स का भी डबल डोज लेकर।

Read more-बिहार चुनाव 2025: क्या पलट जाएगा सत्ता का खेल? सर्वे में NDA को चौंकाने वाली बढ़त!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles