Saturday, November 8, 2025

“खरीदा नहीं, जीता है मेहनत से!” बेस्ट एक्टर अवॉर्ड पर उठे सवालों से भड़के अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों सुर्खियों में हैं — लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं, बल्कि एक विवाद है। हाल ही में उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में “बेस्ट एक्टर” के सम्मान से नवाज़ा गया। यह अवॉर्ड उन्हें उनकी चर्चित फिल्म ‘I Want To Talk’ के लिए मिला था। जहां इंडस्ट्री और फैंस ने उन्हें बधाइयों से नवाज़ दिया, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावा किया कि यह अवॉर्ड खरीदा गया है।

एक यूजर ने X (Twitter) पर लिखा — “अभिषेक बच्चन अच्छे इंसान हैं, लेकिन ये साफ़ है कि उनका करियर अवॉर्ड्स और पीआर के सहारे जिंदा है। उनके नाम पर आज तक कोई सोलो ब्लॉकबस्टर नहीं।” इस ट्वीट ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया और देखते ही देखते ये बयान ट्रेंड करने लगा।

अभिषेक का सख्त जवाब — “मैं तुम्हें गलत साबित करके दिखाऊंगा”

ट्रोल के आरोपों को नजरअंदाज करने के बजाय अभिषेक बच्चन ने डटकर जवाब दिया। उन्होंने उसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा — “आपको अपनी राय रखने का हक है, लेकिन मुझे भी अपने काम पर गर्व करने का हक है। मैंने जो भी पाया है, वो मेहनत से पाया है। मैं आपको गलत साबित करके दिखाऊंगा।”

अभिषेक का यह बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। फैंस ने उनकी ईमानदारी और शालीनता की जमकर तारीफ की। कई यूजर्स ने कहा कि बच्चन फैमिली की परंपरा हमेशा से मेहनत और सच्चाई पर टिकी रही है, और अभिषेक ने एक बार फिर उस विरासत को कायम रखा है।बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदने के आरोप पर भड़के अभिषेक बच्चन, कहा- 'मैं तुम्हें गलत साबित करके दिखाऊंगा

इंडस्ट्री में गूंजा विवाद, लेकिन बढ़ा सम्मान

अवॉर्ड्स पर सवाल उठाना बॉलीवुड में नया नहीं है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। अभिषेक बच्चन ने बीते कुछ सालों में ‘ब्रीद’, ‘दसवीं’ और ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ जैसी फिल्मों से अपनी अभिनय क्षमता को नए स्तर पर पहुंचाया है। फिल्म समीक्षकों ने भी उनके काम को “परफॉर्मेंस ओरिएंटेड” बताया है।

अब जबकि इस विवाद ने तूल पकड़ा है, कई बॉलीवुड स्टार्स उनके सपोर्ट में सामने आए हैं। एक्टर के करीबी सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक ने साफ कहा है कि वे किसी भी अवॉर्ड के लिए लॉबी या पीआर का सहारा नहीं लेते। उनकी प्राथमिकता सिर्फ अच्छा काम करना है, न कि सुर्खियों में रहना।

Read more-‘वोट के लिए स्टेज पर नाचेंगे मोदी?’ राहुल गांधी के बयान ने बिहार की राजनीति में भरी आग

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles