Home Blog अगर शरीर में दिख रहे ये पांच लक्षण तो हो जाएं सावधान,...

अगर शरीर में दिख रहे ये पांच लक्षण तो हो जाएं सावधान, हो सकता है कैंसर

स्किन के रंग में अगर बदलाव आने लगते हैं तो भी कैंसर होने की संभावना है। स्किन पापड़ी की तरह बन जाए इसमें खून निकलने लगे तो यह कैंसर के संकेत हो सकते हैं।

0
91
cancer

Health Tips: शरीर को स्वस्थ रखना हमारी जिम्मेदारी होती है अगर शरीर हमारा स्वस्थ रहेगा तभी तो हम अपना काम सही तरीके से कर पाएंगे। इस समय अनेकों प्रकार की बीमारियां चल रही है। आज के युग में कैंसर जैसी घातक बीमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं। अविश्वसनीय वैज्ञानिक उपलब्धियां के बावजूद आज भी हम कैंसर का इलाज ढूंढ नहीं पाए हैं। अगर शरीर में हमारे कैंसर जैसी बीमारियां उत्पन्न हो रही है तो हमें कैसे पता चलेगा। शुरुआती दौर में कैंसर की पहचान जरुरी होती है जिससे इसका इलाज सही समय पर हो पाए। शरीर पर कुछ ऐसे संकेत दिखते हैं जिनसे आसानी से पता चला गया जा सकता है कि ये एक चीज कैंसर हो सकती है।

कैंसर के दिखते हैं ये पांच संकेत

स्किन के रंग में अगर बदलाव आने लगते हैं तो भी कैंसर होने की संभावना है। स्किन पापड़ी की तरह बन जाए इसमें खून निकलने लगे तो यह कैंसर के संकेत हो सकते हैं।

-यदि शरीर के किसी भाग में खासकर ब्रेस्ट में स्किन थोड़ा उठ जाए या गांठ की तरह सख्त हो जाए तो कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

-शरीर के किसी भी अंग में यदि कोई गांठ यो उभरा हुआ स्किन दिखे तो इसे किसी भी कीमत का नजरअंदाज ना करें। तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लें और इसका इलाज करवाएं।

-यदि मुंह में बिना किसी वजह से घाव हो गया है, ब्लीडिंग हो रही है,दर्द हो रहा है या सुन्न हो जाता है और दवा खाने के बावजूद भी या ठीक नहीं होता है तो कैंसर के संकेत हो सकते हैं।

-शरीर पर यदि कहीं भी तिल है और अचानक इसका रंग बदल गया है या नया तिल बन गया है तो यह भी कैंसर के संकेत हो सकते हैं।

Read More-सोशल मीडिया पर वायरल हुई सांसद महुआ मोइत्रा की निजी तस्वीरें, मचा बवाल