Friday, December 13, 2024

‘रोहित का समय चला गया…’ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान को लेकर किया बड़ा दावा

Ind vs Eng: विराट कोहली के बाद तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। रोहित शर्मा के कप्तानी में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट ने रोहित शर्मा को लेकर बहुत ही बड़ा दावा किया है। जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए हैं।

इंग्लिश टीम के पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

इंग्लिश क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बयान देते हुए कहा “इंग्लैंड के पास पिछले 12 साल में भारत को उन्हीं की धरती पर हराने वाली पहली टीम बनने का सुनहरा मौका है। भारत को विराट कोहली की कमी बहुत खल रही है और रविंद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग चोट है और वह दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनके कप्तान रोहित शर्मा लगभग 37 वर्ष के हैं और रोहित का समय चला गया। वह कई बार असरदार छोटी पारियां खेलते हैं, लेकिन चार साल में घरेलू मैदान पर केवल दो टेस्ट शतक बना पाए हैं। उनकी टीम फील्डिंग में भी कमजोर है उन्होंने 110 रन के स्कोर पर ओली पोप का कैच छोड़ा था, इससे उन्हें 86 रन का नुकसान हुआ और वे मैच हार गये।”

पहले मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए रोहित

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। क्योंकि रोहित शर्मा ने पहली पारी में 24 रन बनाए जिसके बाद दूसरी पारी में 39 रन पर आउट हो गए। लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच में क्रिकेट फैंस को रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद है। इससे पहले रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में एक शतक लगाया था।

Read More-‘आप सरफराज की और…’ इस खिलाड़ी को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही ये बड़ी बात

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles