Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीतिचुनाव के बाद तेजप्रताप यादव बने यूट्यूबर, TY Vlog लॉन्च होते ही...

चुनाव के बाद तेजप्रताप यादव बने यूट्यूबर, TY Vlog लॉन्च होते ही वायरल!

-

चुनाव में अपनी जीत या हार के बाद अक्सर नेता नए कदम उठाते हैं, और इसी कड़ी में बिहार के युवा नेता तेजप्रताप यादव ने एक नया रास्ता चुना है। तेजप्रताप यादव ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल TY Vlog लॉन्च किया है। यह चैनल उनके व्यक्तिगत जीवन, डेयरी फैक्ट्री और अन्य गतिविधियों की झलकियां दिखाएगा। इससे पहले नेता केवल राजनीतिक गतिविधियों में ही नजर आते थे, लेकिन अब उन्होंने डिजिटल मीडिया को भी अपने प्लेटफॉर्म के रूप में अपनाया है।

पहला वीडियो हुआ वायरल

TY Vlog पर तेजप्रताप यादव का पहला वीडियो डेयरी फैक्ट्री से जुड़ा हुआ है। वीडियो में उन्होंने अपने डेयरी व्यवसाय की पूरी प्रक्रिया दिखाई है और बताया कि कैसे दूध उत्पादन और विपणन का काम होता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इसे 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। दर्शकों ने उनके नए अंदाज और खुलेपन की तारीफ की है।

डिजिटल मीडिया में उनकी नई पहचान

तेजप्रताप यादव के लिए यह कदम राजनीति और मीडिया के बीच एक नया सेतु बनाने जैसा है। अब लोग सिर्फ उनके राजनीतिक बयान या चुनावी गतिविधियों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि उनके व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन की झलक भी देख सकेंगे। इस तरह के कंटेंट से उनके फैंस और युवा वर्ग के दर्शकों में उनकी लोकप्रियता बढ़ सकती है।

TY Vlog में आने वाले वीडियो

TY Vlog के आने वाले वीडियो में तेजप्रताप यादव अपने गांव, डेयरी के काम, खान-पान और अन्य रोचक गतिविधियों को साझा करेंगे। फॉलोअर्स को उम्मीद है कि चैनल पर समय-समय पर मजेदार और जानकारियों से भरपूर कंटेंट मिलेगा। डिजिटल दुनिया में तेजप्रताप यादव का यह नया प्रयास उनके फैंस के लिए एक अलग अनुभव साबित हो सकता है।

Read moreलखनऊ में गूंजे श्रीमद्भागवत गीता के संदेश, सीएम योगी बोले– भारत हमेशा से देता आया है ‘जियो और जीने दो’ की सीख

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts