Delhi Blast: शाम करीब 6:45 बजे दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक सिल्वर रंग की i-20 कार में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। धमाके के बाद तीन अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। चश्मदीदों ने बताया कि धमाके के बाद आसपास धुएं का गुबार उठ गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मौके पर दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनएसजी की टीमें तुरंत पहुंचीं और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया।
गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक
दिल्ली में धमाके की खबर मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों की एक आपात बैठक बुलाई। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में हुए हादसे की गंभीरता को देखते हुए मैं खुद घटनास्थल जा रहा हूं। जांच एजेंसियां पूरी तत्परता से काम कर रही हैं।” गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से तत्काल रिपोर्ट मांगी है और एनआईए को भी जांच में शामिल किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि धमाके में इस्तेमाल कार किसी फर्जी पहचान पर रजिस्टर्ड हो सकती है।
चश्मदीद बोले – “कार से धुआं उठा और फिर तेज धमाका हुआ”
धमाके के वक्त मौजूद एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि कार करीब एक घंटे से वहीं खड़ी थी। “अचानक उसमें से धुआं उठने लगा, और कुछ ही सेकंड में जोरदार धमाका हुआ। पास में खड़ी गाड़ियां भी जलने लगीं। लोग चिल्लाते हुए भागने लगे, माहौल बेहद डरावना था।” मौके से मिली जानकारी के अनुसार, धमाका शाम के पीक ऑवर में हुआ, जब इलाके में भीड़ अधिक थी।
एनएसजी और बम स्क्वॉड की टीमों को बुलाया गया, आसपास के मेट्रो स्टेशन बंद किए गए
धमाके के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने लाल किला, चांदनी चौक और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। एनएसजी और बम स्क्वॉड की टीमों ने मौके पर तलाशी अभियान चलाया। प्रारंभिक जांच में कुछ विस्फोटक रासायनिक पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है। दिल्ली पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और फॉरेंसिक टीम मौके से सैंपल इकट्ठा कर रही है।
दिल्ली में अलर्ट जारी
धमाके के बाद पूरी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आईजीआई एयरपोर्ट, इंडिया गेट और संसद भवन के आसपास पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि क्या यह धमाका किसी आतंकी साजिश का हिस्सा था या किसी आपराधिक गिरोह का काम। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की प्रारंभिक रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
Read More-आतंकी साजिश या हादसा! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, कई की हालत नाजुक
