टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान अपने काम और अंदाज़ दोनों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वे अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ शो पति, पत्नी और पंगा की शूटिंग कर रही थीं। शो के एक हल्के-फुल्के सीन में उनके साथ अभिषेक कुमार नाम के एक युवा एक्टर भी नज़र आए। शूट के दौरान अभिषेक ने मज़ाक में कहा कि अब लगता है हिना उन्हें पसंद नहीं करतीं। इस पर हिना मुस्कुराते हुए अचानक उनके पास गईं और उनके गाल पर एक प्यारा-सा किस दे दिया। ये सब कुछ कैमरे के सामने हुआ और उस पल की झलक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई।
रॉकी की मौजूदगी में हिना का बेबाक अंदाज़
हिना खान का यह क्यूट और कॉन्फिडेंट जेस्चर देखकर दर्शक तो हैरान रह ही गए, लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब कैमरा रॉकी जायसवाल की ओर घूमता है। रॉकी ने इस सीन को बेहद सहजता और मुस्कुराहट के साथ लिया, जिससे यह साफ हुआ कि दोनों के बीच गहरा भरोसा और समझ है। अभिषेक ने भी हल्के अंदाज़ में कहा, “आपके सामने ये सब हो गया, उम्मीद है बुरा नहीं लगा।” इस मज़ाकिया पल पर सेट पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े, और यही कारण है कि यह क्लिप अब दर्शकों की फेवरेट बन चुकी है।
View this post on Instagram
फैंस बोले – ‘हिना ने फिर दिखाया अपना कॉन्फिडेंस!’
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। किसी ने इसे “शो का सबसे प्यारा मोमेंट” कहा, तो किसी ने लिखा, “हिना खान हमेशा अपने नेचर से सरप्राइज़ देती हैं।” वहीं कुछ दर्शकों ने रॉकी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके रिएक्शन से साबित होता है कि दोनों के रिश्ते में गहरी समझ और सम्मान है। इस वीडियो के वायरल होने से शो पति, पत्नी और पंगा की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है, और हिना खान एक बार फिर अपने दिलकश अंदाज़ से चर्चा में हैं।
Read more-हवा में लटके सांसद का फूटा गुस्सा: क्रेन में अटके गणेश सिंह ने ऑपरेटर को थप्पड़ जड़ा, वीडियो वायरल
