जम्मू में आई बाढ़ को लेकर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पहाड़, जंगल और दरियाओं को ठेकेदारों के हवाले कर दिया है, जिससे प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है। महबूबा ने वैष्णो देवी समेत धार्मिक स्थलों के व्यावसायीकरण पर भी सवाल उठाए और कहा कि ये मंदिर पूजा और आस्था के केंद्र हैं, इन्हें पिकनिक स्पॉट में बदलना गलत है। उन्होंने केंद्र से जम्मू के लिए विशेष राहत पैकेज की भी मांग की है।
धार्मिक स्थलों के व्यावसायीकरण पर कड़ा सवाल
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वैष्णो देवी जैसे पवित्र स्थल पर लाखों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन बिना प्लानिंग के बढ़ते निर्माण और व्यावसायीकरण ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मंदिरों को आस्था का केंद्र बने रहना चाहिए, न कि पर्यटन और पिकनिक के स्थानों में बदलना चाहिए। इसके लिए सरकार को लंबी अवधि की रणनीति बनानी होगी ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संतुलन भी कायम रहे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो।
राहत पैकेज की मांग तेज
महबूबा ने जम्मू बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर इस आपदा को गंभीरता से लेना चाहिए। महबूबा ने आपदा प्रबंधन के मौजूदा सिस्टम की भी आलोचना की और कहा कि सही समय पर सही फैसले न लेने से लोगों की जान और संपत्ति को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार अब जागेगी और राहत के लिए ठोस कदम उठाएगी।
Read more-आलिया भट्ट के इमोशनल पोस्ट के पीछे क्या है राज? ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर छलका बहू का दर्द
