KL Rahul: IPL 2026 की तैयारियों के बीच KL राहुल को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में नजर नहीं आएंगे। बीते सीजन में दिल्ली के लिए उनका प्रदर्शन औसत रहा था, और टीम भी प्लेऑफ से बाहर हो गई थी। अब राहुल को लेकर ट्रेडिंग विंडो में काफी गहमागहमी है और माना जा रहा है कि वो एक बड़ी टीम से बातचीत कर रहे हैं।
तीन बार की चैंपियन टीम से जुड़ सकते हैं राहुल
सबसे बड़ा खुलासा यह है कि KL राहुल को जिस टीम से जोड़कर देखा जा रहा है, वो IPL की तीन बार की चैंपियन है – यानी CSK, KKR या MI में से कोई एक! सूत्रों का कहना है कि टीम का मौजूदा कप्तान फॉर्म या फिटनेस को लेकर टीम प्रबंधन की चिंता में है, और ऐसे में राहुल को बतौर कप्तान लाने पर गंभीरता से विचार हो रहा है। अगर यह डील होती है, तो IPL 2026 की सबसे बड़ी कहानी बन सकती है।
राहुल की चुप्पी, फ्रेंचाइज़ियों के बीच बातचीत तेज
KL राहुल की ओर से अब तक इस ट्रांसफर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार BCCI और संबंधित फ्रेंचाइज़ियों के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। IPL 2026 के मेगा प्लान में कप्तानी और प्लेइंग XI को लेकर कई बदलाव होने की उम्मीद है। राहुल की नई भूमिका पर सभी की नजरें टिक गई हैं।
Read More-Hulk Hogan Death: रिंग का ‘असली हीरो’ चला गया… मौत के बाद खुला उनका खौफनाक फिटनेस राज!
