Yuzvendra Chahal : लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में चहल ने खुलासा किया कि जब उनके और धनश्री के रिश्ते में दरार आई, तब उन्हें ‘चीटर’ तक कहा गया। सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों और आरोपों ने न सिर्फ उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाया, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी बुरी तरह झकझोर दिया। उन्होंने बताया कि लगातार ट्रोलिंग और अफवाहों के कारण वे करीब पांच महीने तक डिप्रेशन में रहे।
मानसिक स्वास्थ्य से जंग
चहल ने बताया कि तलाक की प्रक्रिया जितनी निजी थी, उतनी ही सार्वजनिक चर्चा का विषय भी बन गई। लोग बिना सच जाने उन्हें दोषी ठहराने लगे। उन्होंने स्वीकार किया कि इस दौर में उन्हें आत्महत्या जैसे ख्याल भी आए। क्रिकेट के मैदान पर शांत दिखने वाले इस खिलाड़ी के लिए यह समय बहुत ही कठिन था। उन्होंने कहा, “मैं टूटा हुआ था, लेकिन अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मदद से खुद को संभाला। जब आप अकेले होते हैं और चारों ओर से उंगलियां उठती हैं, तब खुद पर विश्वास बनाए रखना बहुत मुश्किल होता है।”
अब आगे की राह
अब जब चहल इस मुश्किल दौर से बाहर आ चुके हैं, वे मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर खुलकर बात करना चाहते हैं। उनका मानना है कि पुरुषों को भी अपने जज़्बात साझा करने का हक है और कमजोर दिखने में कोई शर्म नहीं है। चहल ने युवाओं को संदेश दिया कि अगर आप किसी मानसिक दबाव में हैं, तो चुप न रहें – बात करें, मदद लें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धनश्री के साथ अब उनके रिश्ते पूरी तरह खत्म हो चुके हैं, लेकिन वह उनकी इज्ज़त करते हैं और दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।
Read more-क्या राजनीति में एंट्री लेने वाले हैं सलमान खान? सफेद कुर्ते में तस्वीर ने बढ़ाया सस्पेंस
