Sunday, December 7, 2025
Homeदेशसोनम और राजा को लेकर पंडित ने दी थी पहले ही चेतावनी,...

सोनम और राजा को लेकर पंडित ने दी थी पहले ही चेतावनी, कहा-‘ये शुभ नहीं है…’

राजा रघुवंशी काश पंडित की बात मान लेता और शुभ मुहूर्त के हिसाब से हनीमून पर जाता तो शायद आज वह जिंदा होता पंडित ने सोनम की विदाई के लिए 5 जून की तारीख दी थी लेकिन वह उससे पहले ही हनीमून के लिए निकल गए हैं।

-

Raja Raghuvanshi: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर निवासी राजा की रहस्यमय मौत के मामले में आज तब अचानक चौंकाने वाला मोड़ आया, जब पुलिस ने कथित तौर पर भाड़े के हत्यारों द्वारा राजा की हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया। वही राजा रघुवंशी मर्डर केस में पंडित की दो भविष्यवाणी काफी चर्चा में हो रही है जो सच साबित हुई सोनम रघुवंशी के पिता देवी रघुवंशी ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके पंडित ने कहा था की शादी के बाद डेढ़ महीने तक घर नहीं छोड़ते हैं। पंडित ने सोनम की विदाई के लिए 5 जून की तारीख दी थी। तब तक सोनम को अपने मायके में ही रहना था।

पंडित ने दी थी विदाई की ये तारीख

राजा रघुवंशी काश पंडित की बात मान लेता और शुभ मुहूर्त के हिसाब से हनीमून पर जाता तो शायद आज वह जिंदा होता पंडित ने सोनम की विदाई के लिए 5 जून की तारीख दी थी लेकिन वह उससे पहले ही हनीमून के लिए निकल गए हैं। सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा बेटी दामाद 21 मई को ही कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन के लिए असम के लिए निकल गए, पंडित ने दो भविष्यवाणी की थी जिनमें हनीमून पर खतरे की आशंका और बेटी की वापसी के लिए टोटका भी बताया था। पंडित एनके पांडे ने शादी के लिए सोनम और राजा की कुंडली का मिलान किया था। दोनों मांगलिक थे पहले शादी की तारीख 16 मई निकाली गई। देवी सिंह का कहना है कि वह दिवाली के बाद शादी करना चाहते थे। लेकिन राजा के पिता ने कहा कि इतने दिन तक रिश्ता रोकना ठीक नहीं है इसीलिए 11 मई को ही शादी कर दी गई।

बेटी के वापस लौटने का पंडित ने बताया था टोटका

वहीं सोनम के पिता को लगता है कि यह सब इसलिए हुआ क्योंकि शादी में पंडित की बात नहीं मानी गई। वही दामाद राजा का शो मिलने के बाद जब बेटी सोनम का कुछ आता पता नहीं चला था तब देवी सिंह फिर पंडित के पास गए। पंडित ने एक टोटका बताया कहा कि घर के बाहर उल्टी तस्वीर लटका दो तो बेटी वापस आ जाएगी। देवी सिंह ने तस्वीर उल्टी लटका दी और दो दिन बाद ही सोनम लौट आई।

Read More-गला काटकर शख्स ने बकरीद पर दी खुद की कुर्बानी, मरने से पहले लिखा लेटर, कहा-‘सुकून से मिट्टी देना, किसी से…’

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts