Aamir Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता आमिर खान का एक्टिंग करियर पिछले कुछ दिनों से अच्छा नहीं चल रहा है क्योंकि पिछले कुछ समय से आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई बड़ी फिल्म नहीं दे पाए हैं अभी इसी बीच आमिर खान सितारे जमीन पर फिल्म में नजर आने वाले हैं। आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म को देखने के लिए फैंस बेताब हैं आमिर खान के फैंस को उम्मीद है कि सितारे जमीन पर फिल्म के जरिए आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर वापसी करेंगे। सितारे जमीन पर फिल्म रिलीज होने से पहले आमिर खान ने एक बड़ा बयान दिया है।
फिल्म रिलीज से पहले आमिर खान का बड़ा बयान
आमिर खान ने फिल्म रिलीज होने से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा “जब भी मेरी कोई फिल्म आती है तो मैं सचेत हो जाता हूं। मेरी फिल्म कॉमेडी है लेकिन इस वक्त एक्शन चल रहा है। जब गजनी आई थी, तो वो एक्शन फिल्म थी, लेकिन उस वक्त एक्शन नहीं चल रहा था। कोई भी एक्शन नहीं करना चाहता था। मेरी फिल्में हमेशा ऐसे समय पर रिलीज होती हैं जब उस फिल्म के लिए खराब समय होता है। जब मेरी कॉमेडी फिल्म आ रही है तब एक्शन फिल्में चल रही। तो मैं लगातार स्ट्रेस में हूं कि पता नहीं क्या होगा।”
20 जून को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दे कि आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज होने वाली है। आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म को सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही रिलीज किया जाएगा जिस कारण आमिर खान के फैंस फिल्म को सिनेमाघर में ही देख सकते हैं इस फिल्म को किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज नहीं किया जाएगा।
