Andre Russell: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खूंखार के गेंदबाज आंद्रे रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में भी कोलकाता के लिए खेलते हुए देखा जा रहा है। हालांकि आईपीएल 2025 का सीजन खूंखार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल के लिए अच्छा नहीं रहा है। लेकिन राजस्थान के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में 57 रन की धमाकेदार पारी खेली है। इसी बीच कोलकाता के तेज गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने आंद्रे रसेल के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
कब रिटायरमेंट लेंगे आंद्रे रसेल?
आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के कारण कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के संन्यास की बातें होने लगी थी क्योंकि आंद्रे रसेल साल 37 साल के हैं और उनका प्रदर्शन पिछले सीजन भी ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। अब इस मामले पर कोलकाता के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने बड़ा खुलासा किया है जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने आंद्रे रसेल के रिटायरमेंट को लेकर कहा “जहां तक मैंने उनसे बात की है, वह अब भी आईपीएल के दो तीन और चक्र खेलना चाहते हैं जो आसानी से छह साल और हैं।”
ऐसा रहा आंद्रे रसेल का आईपीएल करियर
वेस्ट इंडीज के खूंखार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अभी तक आईपीएल में 132 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 2613 रन बनाए हैं इस दौरान आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट 174.2 का रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी इन्होंने 123 विकेट लिए हैं। आंद्रे रसेल आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता को कई बार मैच जिताए हैं।
Read More-6 गेंद में जड़ दिए 6 छक्के! कोलकाता के खिलाफ आय रियान पराग का तूफान
