Nitish Kumar Reddy: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी में नितीश कुमार रेड्डी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। नितीश कुमार रेड्डी पिछले कुछ सीजन से हैदराबाद टीम का हिस्सा है और वह आईपीएल 2025 में हैदराबाद की जर्सी में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन इसी बीच नितीश कुमार रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। जिसमें नितीश कुमार रेड्डी के पिता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी पहनकर वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं।
नितीश रेड्डी के पिता ने पहनी आरसीबी की जर्सी
सोशल मीडिया पर स्टार खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में नीतीश कुमार रेड्डी अपने पिता को वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं इस दौरान नितीश कुमार रेड्डी के पिता ने वर्कआउट के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी पहन रखी है जबकि नितीश कुमार रेड्डी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है। इस वीडियो में नितीश कुमार रेड्डी के पिता जिम में आरसीबी की जर्सी पहनकर कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके साथ नितीश कुमार रेड्डी भी खड़े हैं।
— Chakri Goud 🧡🦅 (@Chakrigoud2211) May 1, 2025
अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं नितीश रेड्डी
आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में नितीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है नितीश कुमार रेड्डी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 के सीजन में कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन भी आईपीएल 2025 में बहुत ही खराब रहा है और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के लिए प्ले ऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है।
Read More-CSK के इस खिलाड़ी से मिलकर खुशी से झूम उठा रिंकी पोंटिंग का परिवार, खिंचवाई सेल्फी
