Champions Trophy Final: चैंपियन साथी का टूर्नामेंट 8 साल बाद हुआ है। चैंपियन ट्रॉफी का पिछला इवेंट साल 2017 में रखा गया था। इसके बाद अब एक बार फिर से चैंपियन ट्रॉफी का टूर्नामेंट हो रहा है। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम पिछले चैंपियन ट्रॉफी के टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी जहां पर भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ था। इसके बाद पाकिस्तान ने ऐसा कारनामा किया था जिससे पूरी दुनिया के होश उड़ गए थे।
पाकिस्तान ने बनाए थे 338 रन
साल 2017 के चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 338 रन बना दिए थे। इसी दौरान फखर जमां ने 114 रन की पारी खेली थी। वहीं अजहर अली ने भी 59 रन बनाकर अर्धशतक जड़ा था।
पाकिस्तानी ने 180 रन से जीता था मैच
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज 30.3 ओवर में 158 रन के स्कोर पर ढेर हो गए थे। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 76 रन की पारी खेली थी। इस दौरान मोहम्मद आमिर और हसन अली ने तीन-तीन विकेट लिए थे। जिस कारण पाकिस्तान 180 रनों से भारत को हराया था और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का विनर बना था।
Read More-IND vs NZ: फाइनल में होगी रनों की बारिश या होगा विकटों का पतझड़, जानें दुबई की पिच रिपोर्ट
