WTC Final 2025 Date: t20 विश्व कप 2025 से के टूर्नामेंट के बाद अब सभी टीम की निगाहें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर है अगले साल विश्व टेस्टी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इसी बीच आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले की डेट का ऐलान कर दिया है। इस दिन इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
कब होगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल?
आईसीसी की तरफ से आज बड़ा ऐलान किया गया है आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है । विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला अगले साल जून में होगा। आईसीसी ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा “वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बहुत थोड़े समय में क्रिकेट जगत के सबसे रोमांचक इवेंट्स में से एक बन चुका है। इसलिए हमें 2025 के फाइनल की तारीख का एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह दुनिया में टेस्ट क्रिकेट की बढ़ती अपील की पहचान है जिसने दुनिया भर के फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है। टिकटों की मांग काफी अधिक होगी, इसलिए मैं आग्रह कर रहा हूं कि लोग अभी से अगले साल होने वाले मैच का टिकट बुक करा लें।”
दो बार फाइनल खेल चुकी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन हमेशा ही टेस्ट में बहुत ही शानदार रहा है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भी जगह बना ली थी जहां पर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। फिर भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी पहुंच गई थी जहां पर भारतीय टीम का सामना आस्ट्रेलिया से हुआ था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस बड़े मुकाबले में हरा दिया था लेकिन अब फिर से भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने वाली है और टीम इंडिया इस बार चैंपियन भी बन सकती है।
Read More-सिगरेट पीते दिखी MS धोनी की पत्नी साक्षी, तेजी से वायरल हो रही तस्वीर
