Lok Sabha Election: पूरे देश में लोकसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। अब इसी बीच यूपी की मोहनलालगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने एक बहुत बड़ा दावा किया है। कौशल किशोर ने पार्टी के कुछ नेताओं की तुलना विभीषण से कर दी है। उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं पर भितरघात करने का आरोप लगाया है। कौशल किशोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
पार्टी के नेताओं पर भितरघात करने का लगाया आरोप
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पार्टी के कुछ नेताओं पर भड़ास निकाली है। केंद्रीय मंत्री की पोस्ट के बाद साफ हो गया है कि मोहनलालगंज में पार्टी के अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा,’भितरघाती भीतरघात करके बहुत खुश होते हैं। लेकिन उन्हें कोई पसंद नहीं करता इसीलिए लोग अपने बच्चों का नाम विभीषण नहीं रखते हैं। सभी भितरघातियों की पहचान हो चुकी है।’ केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की इस पोस्ट से यूपी की सियासत का पर हाई हो गया है।
कार्यकर्ताओं पर भड़कते हुए वीडियो हुआ था वायरल
आपको बता दे वोटिंग से पहले केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कार्यकर्ताओं पर भड़कते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो में वह कार्यकर्ताओं को डांटे हुए कहते दिख रहे हैं मुझे वोट की धौंस मत दिखाना, मुझ पर असर नहीं पड़ेगा, एक बात सुन लीजिए मैं पहली बार 13 हजार से हारा, दूसरी बार 17000 से और अबकी बार 25000 से हार जाऊंगा।’ केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। वही मोहनलालगंज सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को चुनाव हो चुका है।
Read More-वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ हुंकार भरने आ रहे ‘यूपी के दो लड़के’, काशी पहुंचेंगे राहुल और अखिलेश