Rekha: 90 दशक की फेमस अभिनेत्री रेखा(Rekha) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना रखी है। रेखा की खूबसूरती पर लोग मर मिटने को तैयार हो जाते हैं। 69 साल की रेखा(Rekha) आज भी बहुत खूबसूरत दिखती हैं। अभी हाल ही में रेखा हीरामंडी के प्रीमियर में पहुंची थी जिसमें बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ था। हीरामंडी (Heera Mandi) के प्रीमियर में रेखा ने गोल्डन साड़ी पहनकर एंट्री ली। इस दौरान की कई सारी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
गोल्डन साड़ी से रेखा ने ढाया कहर
हीरामंडी के प्रीमियर में रेखा साउथ इंडियन गोल्डन सिल्क साड़ी पहनकर पहुंची थी। गोल्डन साड़ी ,गोल्डन ज्वेलरी, गोल्डन कढ़ा हुआ पर्स और गोल्डन स्लीपर पहने रेखा सिर से पैर तक बवाल लग रही थी। ऊपर से रेखा के गजरे और बड़े-बड़े झुमके ने तो कहर ही ढा दिया। रेखा ने जैसे ही रेड कार्पेट पर एंट्री ली तो अपनी नज़रें और अदाओं से ऐसा तीर चला कि हर कोई दीवाना हो गया। इस दौरान रेखा ने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज भी दिए हैं। अपनी चाल- ढाल अदाओं और लुक्स से रेखा ने बिजलिया गिराई है।
View this post on Instagram
आज भी खूबसूरत दिखती है रेखा
रेखा खूबसूरती में आज भी बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर देती हैं। 69 साल की रेखा भले ही फिल्मों में अब कम नजर आता हो लेकिन अपने ड्रेसिंग सेंस और अदाओं से हर फंक्शन की जान बन जाती है। रेखा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में निकाली है रेखा की दमदार एक्टिंग के तो लोग आज भी दीवाने हैं।
Read More-कैमरे के सामने ऊप्स मूमेंट का शिकार हुई सुजैन खान, सरेआम हवा में उड़ी शॉर्ट