Sunday, December 7, 2025
HomeEntertainmentकानपुर की सीधी-सादी लड़की कैसे बनी टीवी की फेमस अभिनेत्री? 'ये रिश्ता...

कानपुर की सीधी-सादी लड़की कैसे बनी टीवी की फेमस अभिनेत्री? ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में निभाया है रोल

आज हम एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो कानपुर की रहने वाली और टीवी की दुनिया में राज कर रही है। जो कभी भी एक एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी लेकिन अब टीवी की फेमस अभिनेत्री में इनका नाम गिना जाता है।

-

Nidhi Uttam: फिल्मी दुनिया में हर कोई आना चाहता है और अपनी एक अलग ही पहचान बनाने के लिए बेताब रहता है। फिल्मी और टीवी की दुनिया में पहचान बनाना यह सब किस्मत का खेल है। आज हम एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो कानपुर की रहने वाली और टीवी की दुनिया में राज कर रही है। जो कभी भी एक एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी लेकिन अब टीवी की फेमस अभिनेत्री में इनका नाम गिना जाता है।

कौन है कानपुर की ये फेमस अभिनेत्री?

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नंदिनी के का किरदार निभाने वाली निधि उत्तम कानपुर की रहने वाली है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल में निधि उत्तम ने 12 साल तक नंदिनी का किरदार निभाया था। आपको जानकारी यह हैरानी होगी कि निधि उत्तम कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। निधि उत्तम उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली है। निधि मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। निधि ने कानपुर से ही अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की है इसके बाद वह अपने करियर को एनीमेशन की दुनिया में बनाने के इरादे से मुंबई पढ़ाई करने पहुंचे गई। निधि मुंबई में किसी पीजी में रहती थी और अपनी पढ़ाई पर फोकस रखती थी। एक इंटरव्यू के दौरान निधि ने अपने करियर के बारे में बताया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Uttam (@nidhiuttam)

ऐसे रखा एक्टिंग की दुनिया में कदम

निधि उत्तम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी एक रिश्तेदार अपनी बेटी के फोटोशूट के लिए मुंबई आई थी क्योंकि निधि काफी समय से मुंबई में रह रही थी तो वह उनसे मिली और फोटो शूट करवाने की बात कही। निवि इस जानकारी के तहत किसी फोटो स्टूडियो में उसे बच्ची को ले गई जहां किसी ने एक पंजाबी लड़की का रोल ऑफर किया लेकिन निधि ने यह कहते हुए मना कर दिया की वो एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं रखती। रिलेटिव ने उसे काम करने के लिए जोर दिया और कहा कि यहां पर रहकर वह कुछ पैसे भी कमा लेंगी जिससे उन्हें अपने पापा का बोझ कम करने में मदद मिलेगी। निधि को यह बात समझ में आई और उसे छोटे से रोल को करने के लिए तैयार हो गई और निधि ने वह शूटिंग पूरी करने के बाद अपनी पढ़ाई पर फोकस किया क्योंकि वह एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। एक दिन एकता कपूर के ऑफिस से उन्हें रोल ऑफर हुआ उन्हें सोचा कि एक बार एकता कपूर जैसी शख्सियत से मिल लेना चाहिए और रोल को मना कर देंगे। इसीलिए वह एकता कपूर के ऑफिस गई वहां उन्हें एक सीरियल के लिए लीड रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने सभी के कहने पर आने पर हां कह दिया। उत्सव का नाम ‘कस्तूरी’ था जो काफी लोकप्रिय हुआ था उस शो के बाद निधि को पसंद किया गया और एक्टिंग की दुनिया में इन्होंने कदम रख लिया। साल 2009 में निधि को “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में नंदिनी का रोल ऑफर हुआ

Read More-सड़क पर डांस कर रही थी सारा अली खान भिखारी समझ पैसे देने लगे थे लोग, देखकर भड़क गई थी अमृता

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts