Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 में खूब चल रहा है। लेकिन विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अभी तक आईपीएल 2024 में एक ही जीत मिली है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी होम ग्राउंड पर भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शर्मनाकर का सामना करना पड़ा। इसके बाद विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल हो रही विराट की तस्वीर
आपको बता दे कि इस समय सोशल मीडिया पर विराट कोहली की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ड्रेसिंग रूम में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली के चेहरे पर उदासी साफ देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद विराट कोहली पूरी तरह से टूट गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली सिर्फ 22 रन बना कर आउट हो गए थे जिस कारण आरसीबी को 28 रन से मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
Virat Kohli in the dressing room after the yesterday’s match.
– His reactions says it all…!!!! 💔 pic.twitter.com/4FMNvNKbee
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 3, 2024
आईपीएल 2024 में बनाए है सबसे ज्यादा रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि विराट कोहली बहुत ही अच्छी फार्म में चल रहे हैं। क्योंकि विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल 2024 के चार मैच खेले हैं। जिसमें विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से 203 रन बना चुके हैं। इसके साथ विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से दो अर्द्धशतक भी निकले हैं। लेकिन विराट कोहली के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
Read More-सिर्फ दूसरे ही मैच में मयंक यादव ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, फेंकी IPL 2024 की सबसे तेज गेंद
