Greater Noida: यूपी के ग्रेटर नोएडा में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा हुआ है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन कृष्ण राशि की कथा में भगदड़ मच गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की कथा में इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि उसे काबू कर पाना बहुत मुश्किल हो गया। गर्मी और उमस की वजह से भगदड़ मच गई जिसकी वजह से लोग एक- दूसरे पर बेहोश होकर गिर पड़े। इतना ही नहीं भगदड़ मचने के दौरान कुछ लोगों को बाहर रखे नंगे तारों से करंट भी लग गया है। बताया जा रहा है लगभग 10 लोग घायल हुए हैं। प्रशासन को एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा।
ऑक्सीजन की कमी के कारण बेहोश हुए लोग
ग्रेटर नोएडा में चल रही बागेश्वर धाम सरकार श्रीमद् भागवत कथा कह रहे हैं। बुधवार को जब कथा का आयोजन हुआ तो उस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई। दरबार में शामिल श्रद्धालु परेशान हो गए लेकिन बाबा के भक्त बिल्कुल भी नहीं रुके। इस दौरान भगदड़ मच गई जिसमें करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है।
पुलिस ने स्थिति को किया कंट्रोल
जब लोग बरी कटिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने मौके की स्थिति को कंट्रोल कर लिया। वही आपको बता दें इससे पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हनुमंत कथा में भी भगदड़ मच गई थी। भगदड़ की स्थिति को देख आयोजकों को श्रद्धालुओं से अपील करनी पड़ी कि वह अपने घर में बैठकर कथा सुने पांडाल में काफी भीड़ है। दिल्ली में कथा स्थल पर सिर्फ 70 हजार लोगों के ही बैठने की व्यवस्था थी लेकिन लाखों लोग इसमें शामिल हो गए।
Read More-UP News: मंदिर के पास मांस की बोरी मिलने से मचा हड़कंप, चौकी प्रभारी हुए लाइन हाजिर