DeepFake Video: अक्सर ऐसा होता है कि सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरस होता रहता हैं. इस समय सोशल मीडिया पर डीपनेक वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। अब इसी बीच उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीपनेक वीडियो वायरल हो रहा है। इन तीनों की आपत्तिजनक रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
वायरल हुआ पीएम मोदी और योगी का डीपनेक वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डांस करते हुए दिखाया गया है। एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस रील की निंदा करते हुए लिखा,”यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए कई कोशिका की है। लेकिन चंद व्यूज के लिए कुछ घटिया लोग उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। महात्मा गांधी और पीएम मोदी के वीडियो को एडिट करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश की जा रही है।”
यूपी पुलिस ने लिया एक्शन
यूपी पुलिस ने एक्शन लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने इस मामले को लेकर कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर कार्रवाई की गई है। इस मामले में मंगलवार को पुलिस मीडिया सेल के प्रभारी प्रवीण की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
Read More-BJP के लिए सिर दर्द बनी कंगना रनौत? एक्ट्रेस के बयानों ने बढ़ाई पार्टी की टेंशन