Nagpur Violence News: मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद अब पहले से ज्यादा गहरा चुका है बीते शाम को नागपुर में हिंसा भड़क उठी जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अब इस मामले पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है।उन्होंने अपने बयान में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छावा का जिक्र किया और कहा कि फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है।
सीएम का बड़ा बयान
सीएम ने कहा कि छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया है, फिर भी सभी को महाराष्ट्र में शांति बनाए रखनी चाहिए।पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में पुलिस के कई अधिकारी जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कब्र की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
वहीं, हिंसा के बाद प्रशासन ने खुल्दाबाद संभाजी नगर में औरंगजेब की मजार पर सुरक्षा बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुकानों को बंद रखने की अपील की है। मजार पर आने वाले लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है।
Read More-औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर नागपुर में हुई हिंसा पर मायावती की आई पहली प्रतिक्रिया, कह डाली ये बात