Rishabh Pant: ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं ऋषभ पंत टीम इंडिया का अब अहम हिस्सा बन चुके हैं। ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत हाल ही में अपने एक वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं जहां पर उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की नकल की है जिस पर ऋषभ पंत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
पंत ने की गावस्कर की नकल
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ऋषभ पंत ऋषभ पंत भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान ऋषभ पंत को स्टुपिड स्टुपिड स्टुपिड कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन फैंस को ऋषभ पंत का यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और सोशल मीडिया पर फैंस ऋषभ पंत पर भड़क रहे हैं।
— a. 🎀 (@incessantkohli) March 17, 2025
गावस्कर ने पंत पर निकली थी गुस्सा
ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे जहां पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबले में ऋषभ पंत अपने खराब शॉट सिलेक्शन के कारण आउट हो गए थे। इसके बाद कमेंट्री कर रहे भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर काफी ज्यादा नाराज हो जाते हैं और कंट्री में ही ऋषभ पंत पर सुनील गावस्कर भड़कते हुए उनकी काफी आलोचना करते हैं और स्टुपिड स्टुपिड स्टुपिड कहते हैं।
Read More-वेकेशन से वापस लौटे रोहित शर्मा को एयरपोर्ट पर अचानक आया गुस्सा, वायरल हो रहा वीडियो