Home राजनीति उपचुनाव में कैसे होगा सपा और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा,...

उपचुनाव में कैसे होगा सपा और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा, डिंपल यादव ने किया खुलासा

कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा होगा। वही इस दौरान डिंपल यादव ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है और कहा कि प्रदेश का पूरा शासन और प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है।

0
Dimple Yadav

UP Politics: उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द उपचुनाव होने वाले हैं। वहीं समाजवादी पार्टी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी जीत का दावा कर रही है। वही अभी इसी बीच अखिलेश यादव की पत्नी और सपा डिंपल यादव ने खुलासा किया कि कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा होगा। वही इस दौरान डिंपल यादव ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है और कहा कि प्रदेश का पूरा शासन और प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है।

कैसे होगा कांग्रेस और सपा के बीच सीटों का बंटवारा?

सपा सांसद डिंपल यादव ने अभी हाल ही में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे कि किस पार्टी के हिस्से में कौन सी सीट जाएगी। वहीं लोकसभा में अयोध्या में हुई जीत पर कहां की अयोध्या की जनता ने समाजवादी पार्टी को जीतने का काम किया है मुझे लगता है कि लोग धर्म को राजनीति से दूर रखते हुए आम मुद्दों पर परिवर्तन करना चाहते हैं।

बीजेपी पर कसा तंज

डिंपल यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि,”मैं समझता हूं कि भाजपा सरकार को आरक्षण बेरोजगारी और नौकरियों की बात करनी चाहिए। बीजेपी की सरकार 10 साल से बनी हुई है लेकिन युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। हम जातिगत जनगणना की बात करते आ रहे हैं। मुझे लगता है कि उनको मुहर लगाने का काम करना चाहिए।” वहीं केशव प्रसाद मौर्य भी सपा पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा सपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। जब आंख खुली तो हकीकत कुछ और दिखेगी।

Read More-धोनी के खेलने के लिए बदल गया IPL का ये बड़ा रूल, इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

Exit mobile version