IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 43 साल के हो चुके हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट से अभी तक महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास नहीं लिया है लेकिन आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी के खेलने पर संशय बना हुआ है हालांकि आईपीएल के अनकैप्ड प्लेयर के रूल के बाद धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने की संभावना ज्यादा से ज्यादा हो गई है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है और उन्होंने आईपीएल के नए रूल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
मोहम्मद कैफ ने किया खुलासा
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान आईपीएल के नए रूल को लेकर बात की है जिसमें मोहम्मद कैफ ने कहा “ एमएस धोनी को दोबारा खेलते देखने वाले हैं। इसलिए मुझे लगता है कि जब तक वो खेलते रहेंगे तब तक आईपीएल के नियम बदलते रहेंगे। मुझे लगता है कि नियम का बदला जाना सही है। वो अगर अच्छा खेल रहे हैं, फिट हैं तो उन्हें क्यों ना खेलने दिया जाए। सब जानते हैं कि नियम को धोनी साहब के लिए बदला गया है। धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए भला रूल क्यों ना बदला जाए।”
क्या है अनकैप्ड रूल?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन से पहले एक नया नियम लाया गया है। जिसके अनुसार उन खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में रखा जाएगा जो पिछले 5 साल या उससे अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं या किसी खिलाड़ी का बीसीसीआई के साथ केंद्रीय कांट्रेक्ट नहीं है वह भी अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में आ जाएगा। जिसके तहत फ्रेंचाइजी को उसे खिलाड़ी को खरीदने के लिए सिर्फ चार करोड रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे।
Read More-मोहम्मद शमी पर एक्स पत्नी ने फिर लगाए गंभीर आरोप, कहा ‘बेटी के पासपोर्ट पर साइन नहीं किया…’