Asaduddin Owaisi: आज पूरे देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग हो रही है। किसी बीच आज एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बिहार की राजधानी पटना पहुंचे हैं। शनिवार को बिहार में काराकाट लोकसभा क्षेत्र के पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए यहां पहुंचे हैं। असदुद्दीन ओवैसी के बिहार के दौरे का विरोध भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री गिरिराज सिंह ने किया है।
असदुद्दीन ओवैसी पर केंद्रीय मंत्री ने कसा तंज
एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चौहान ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा है कि,”असदुद्दीन ओवैसी ऐसे नेता हैं जो कभी राष्ट्रगान के दौरान मौजूद नहीं होते हैं। ओवैसी के अंदर जिन्ना का चिन्न है। वह ऐसे नेता हैं जिनके भाई कहते हैं कि वह 15 मिनट में हिंदुओं का सफाया कर देंगे बिहार में उनका विरोध होना चाहिए।”
ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह पर किया पलटवार
आपको बता दें गृहमंत्री अमित शाह बिहार के आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि,’बीजेपी को 400 सीटों पर जीता है फिर मुस्लिम आरक्षण खत्म देंगे।’ इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए,”वह सब का आरक्षण खत्म कर देंगे। संविधान खत्म कर देंगे। यह सब उनके इरादे हैं।” आगे उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,”हम उम्मीद तो कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार मर्तबा देश के प्रधानमंत्री ना बने। लेकिन अब यह देश को तय करना है।”
Read More-बस्ती में मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब, समर्थकों के साथ पहुंचे भाजपा नेता रमाकांत पांडे
