Sunday, June 16, 2024

बस्ती में मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब, समर्थकों के साथ पहुंचे भाजपा नेता रमाकांत पांडे

Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए बस्ती पहुंचे जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में लाखों लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा। वहीं भाजपा को जिताने में जोरों से लगे भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत पांडे अपने समर्थकों के साथ पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान सभी समर्थकों के बीच काफी जोश दिखा। उन्होंने पीएम मोदी को जिताने के लिए लोगों से अपील की कि वह कमल पर बटन दबाए और पीएम मोदी को भारी मतों से विजयी बनाएं।

पूर्ण बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार-रमाकांत पांडे

प्रधानमंत्री मोदी की रैली के समापन के बाद अपने समर्थकों में जोश भरते हुए कहा इस बार भी भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी, इसमें कोई शक और संदेह नहीं है। मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जो नारा दिया है वह सदैव ही बुलंद रहेगा। भारतीय जनता पार्टी को हर समाज हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाकर एक मजबूत सरकार बनेगी और विकसित भारत का सपना और संकल्प साकार होगा। वहीं बीजेपी नेता रमाकांत पांडे ने कहा कि बस्ती की तीनों लोक सभा सिम भारी मतों से जीतेंगी

पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा पर बोला हमला

बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं पहले भी आ चुका हूं इसके पहले ऐसा देखने का सौभाग्य नहीं मिला पीछे लोग तप रहे हैं। जो धूप में तप रहे हैं। उनसे क्षमा मांगना चाहता हूं। जगह छोटी पड़ गई मैं भरोसा देता हूं कि आपकी तपस्या कभी बेकार नहीं जाने दूंगा। विकास के रूप में लौट आऊंगा देश में पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं। जिसमें मोदी सरकार पक्की कर दी है।’

Read More-‘अब मैं छुट्टा सांड हो गया हूं…’ बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles