Home राजनीति पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मिली जमानत, लेकिन नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मिली जमानत, लेकिन नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

धनंजय सिंह के मामले में हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे क्योंकि कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक नहीं लगाई है।

0
Dhananjay Singh

UP News: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आज शनिवार को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि उन्हें जमानत तो दे दी गई है लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई गई है। धनंजय सिंह को जौनपुर की स्पेशल कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई थी इसके बाद उन्होंने कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में पिछले महीने याचिका दाखिल की थी। इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने 25 अप्रैल को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था। सब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया और उन्हें जमानत दे दी।

चुनाव नहीं लड़ पाएंगे धनंजय सिंह

धनंजय सिंह के मामले में हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे क्योंकि कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक नहीं लगाई है। कोर्ट ने पूर्व सांसद की सजा पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें जमानत दे दी और कहा सजा पर रोक न लगने की वजह से वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

धनंजय की पत्नी श्रीकला लड़ रही है चुनाव

वही आपको बता दे जौनपुर सीट से इस बार बीएसपी के टिकट पर धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी चुनाव लड़ रही हैं, जबकि सपा से बाबू सिंह कुशवाहा और बीजेपी ने कृपा शंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। धनंजय सिंह को अपहरण के एक मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई थी। धनंजय सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल का ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।

Read More-‘… तब तक चैन से नहीं बैठेंगे’, दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान

Exit mobile version