KKR vs PBKS: आईपीएल 2024 का सीजन हर साल की तरह बिल्कुल अलग हुआ है। क्योंकि आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों ने तहलका मचा रखा है। बीते दिन 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन में एक ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया है। जिसमें पंजाब किंग्स ने T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेस किया है। लेकिन पंजाब के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटार गौतम गंभीर की बहस अंपायर से हो गई। इसके बाद इस समय सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर और अंपायर की बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अंपायर से भिड़े गौतम गंभीर
कोलकाता के बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल ने एक शॉट खेला। इसके बाद फिल्डर आशुतोष शर्मा तुरंत विकेटकीपर की तरफ गेंद फेंकते हैं तब तक बल्लेबाज एक रन पूरा कर लेते हैं। लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे डैड बॉल दे दी। इसके बाद गौतम गंभीर भड़क गए और थर्ड अंपायर से बहस करने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर और गौतम गंभीर अंपायर से बहस करते नजर आ रहे हैं।
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) April 26, 2024
कोलकाता को मिली अविश्वसनीय हार
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ओपनर बल्लेबाजों की शानदार पारी के दम पर पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 261 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। T20 के नजरिया से यह बहुत बड़ा स्कोर है लेकिन पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया है और T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर चेस कर एक नया इतिहास बना दिया है। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 18.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 262 रन बना दिए। पहली बार T20 क्रिकेट में ऐसा हुआ है जब 262 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल किया गया हो।
Read More-IPL के बीच Krunal Pandya ने दी बड़ी खुशखबरी, दूसरी बार पिता बने LSG के ऑलराउंडर